NEET paper leak मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई, Patna AIIMS के तीन डॉक्टर हिरासत में
नीट पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अबतक का सबसे बड़ा एक्शन लिया है. सीबीआई ने पटना AIIMS के तीन डॉक्टरों को हिरासत में लिया है. तीनों डॉक्टर 2021 बैच के मेडिकल स्टूडेंट्स हैं. उनके कमरे को सील कर दिया गया है और उनके लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं. सीबीआई पेपर लीक गिरोह के सॉल्वर्स तक पहुंच चुकी है और अब इनसे पूछताछ करेगी. जांच एजेंसी ने पेपर लीक से लेकर सेटिंग वाले कैंडिडेट तक सारे तार जोड़ लिए हैं. इस मामले में सीबीआई की कार्रवाई ने शिक्षा जगत में हड़कंप मचा दिया है.