CCTV footage: छेड़खानी के आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस, सीसीटीवी फुटेज से पहचान की कोशिश
लोअर बाजार, रांची: सदर अस्पताल के पास 16 दिसंबर को एक छात्रा के साथ हुई छेड़खानी के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिल चुका है, जिसकी मदद से आरोपी की पहचान की जा रही है. लोअर बाजार थाना क्षेत्र की इस घटना ने लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है. पुलिस ने आरोपी के बारे में जानकारी देने वाले को इनाम देने की घोषणा की है. इस कदम से पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी को पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इलाके में निगरानी बढ़ाई जाएगी.