CCTV footage: BPSC परीक्षा में हंगामा! देरी से मिले प्रश्न पत्र पर मचा बवाल, वीडियो की हो रही जांच
BPSC exam Ruckus Video: 13 दिसंबर को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा के दौरान बापू परीक्षा परिसर में कुछ व्यवधान उत्पन्न हुआ. जानकारी के अनुसार, कुछ परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र देरी से मिले, जिसके कारण नियमों के तहत उन्हें अतिरिक्त समय दिया गया. इस दौरान परीक्षा कक्ष में मची अफरातफरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न करने के पीछे कुछ शरारती तत्वों का हाथ बताया जा रहा है. हालांकि, इन बाधाओं के बावजूद परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न किया गया. फ़िलहाल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि घटना में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ज़ी मीडिया इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.