BPSC परीक्षा में हंगामे का CCTV वीडियो आया सामने, एक इंविजिलेटर की हुई थी मौत, असामाजिक तत्वों की साजिश का अंदेशा

सौरभ झा Dec 15, 2024, 18:58 PM IST

Bapu Examination Center CCTV Video: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 13 दिसंबर 2024 को पटना के बापू परीक्षा केंद्र में आयोजित 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में गंभीर हंगामा हुआ. प्रश्न-पत्र वितरण में देरी को लेकर कुछ परीक्षार्थियों ने अफवाह फैलाई, जिससे परीक्षा केंद्र पर विधि-व्यवस्था भंग हुई. परीक्षार्थियों ने प्रश्न-पत्र और ओएमआर शीट को नष्ट कर दिया. घटना के दौरान एक इंविजिलेटर को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मृत्यु हो गई. प्रशासन का मानना है कि यह साजिश थी. इस स्थिति में कुल 5,671 परीक्षार्थी बिना किसी और व्यवधान के परीक्षा पूरी करने में सफल रहे. प्रशासन ने परीक्षा के दौरान हुई असामान्य स्थिति के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की घोषणा की है. सीसीटीवी और वीडियो फुटेज की जांच की जा रही है. जिला पदाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए परीक्षा पूरी करवाई.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link