दिवाली से पहले किसानों और सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, MSP और महंगाई भत्ते पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला
DA MSP Hike: केंद्र सरकार ने किसानों और सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने महत्वपूर्ण फैसले लेते हुए, रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी के साथ-साथ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में भी इजाफा किया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्र सरकार ने गेहूं के MSP में 150 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है, जिससे अब यह 2,425 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. इसके अलावा, सरसों के MSP में 300 रुपये की बढ़ोतरी कर इसे 5,950 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है, और चने का MSP 210 रुपये बढ़ाकर 5,650 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. इस फैसले के तहत सरकार ने 2025-26 रबी मार्केटिंग सीजन के लिए गेहूं, सरसों, चना, मसूर, जौ और अन्य फसलों के लिए MSP बढ़ाने का निर्णय लिया है. यह कदम किसानों की आय बढ़ाने और कृषि क्षेत्र को समर्थन देने के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.