Champai Soren सरकार के विश्वास मत जीतने पर कांग्रेस सांसद Rajeev Shukla ने कहा, `बीजेपी को हार का डर`
झारखंड की राजनीति पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि बहुमत चंपई सोरेन के साथ है. दुख की बात है कि बहुमत की सरकार बनने से रोकने की कोशिश की गई. ऐसा लगता है कि बीजेपी को हारने का डर है और इसीलिए वह ये सब कर रही है. जानिए और क्या कहा कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने.