Champai Soren के BJP में शामिल होने पर पहली प्रतिक्रिया, कहा- `PM और Amit Shah पर भरोसा बढ़ा`
Champai Soren Join BJP: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने एक बड़ा राजनीतिक फैसला लेते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने का विचार किया था, फिर नया संगठन बनाने पर भी विचार किया, लेकिन इसके लिए समय कम है. लंबे मंथन के बाद उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर विश्वास बढ़ गया, जिसके बाद उन्होंने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया. सोरेन के साथ उनका बेटा भी भाजपा में शामिल होगा. इस कदम को झारखंड की राजनीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव के रूप में देखा जा रहा है.