Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: चंपई सोरेन का दावा, कहा- `प्रदेश में बनेगी भाजपा सरकार`
रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चम्पाई सोरेन ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ने के लिए तैयार है और पार्टी जहां से कहेगी, वहां से वे चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रदेश में भाजपा का प्रदर्शन शानदार रहेगा और पार्टी की सरकार बनेगी. सोरेन ने यह बयान एक बैठक के बाद दिया, जिसमें चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई. भाजपा कार्यकर्ता भी चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार हैं.