चंपई सोरेन की जासूसी का खुलासा, झारखंड की राजनीति में मचा सियासी तूफान | BJP vs Hemant Soren
सौरभ झा Wed, 28 Aug 2024-10:13 pm,
Champai Soren spying Controversy: झारखंड की राजनीति में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है जिसने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया है. हेमंत सोरेन सरकार पर गंभीर आरोप लगे हैं कि उन्होंने अपने ही मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की जासूसी करवाई है. चंपई सोरेन, जो कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री हैं, उन्होंने दावा किया है कि जब वे दिल्ली में थे, तब झारखंड पुलिस की स्पेशल ब्रांच के दो सब इंस्पेक्टर उनकी हर गतिविधि पर नजर रख रहे थे. ये दोनों पुलिसकर्मी दिल्ली के ताज होटल से पकड़े गए, जहां चंपई सोरेन ठहरे हुए थे. आइए जानते हैं इस विवाद की पूरी कहानी और इसके पीछे की राजनीति.