सांसद Chandeshwar Chandravanshi ने जहानाबाद सीट पर ठोका दावा, कहा- `कौन क्या कहता है इससे फर्क नहीं पड़ता`
जेडीयू के जहानाबाद सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी ने बड़ा दावा किया है. जहानाबाद सीट को लेकर सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी ने दावा किया और कहा कि हम लगातार चुनाव की तैयारी कर रहे हैं, यह सीट हमारी है. जहानाबाद सीट पर वाम दलों और राजद द्वारा लगातार दावा किये जाने पर उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या कहता है.