Chandrayaan-3 Landing Video: चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला पहला देश बना भारत, Mission Successful
Chandrayaan 3 Landing Video: भारत ने मिशन चंद्रयान-3 ने से इतिहास रच दिया है. चंद्रयान 3 ने चांद की सतह पर सुरक्षित रूप से लैंडिंग की है. यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक पल है. विश्वभर के लोग इस भारतीय मिशन पर नजर रख रहे थे. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी जी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, 'यह क्षण अद्वितीय है. इंडिया इज नाउ ऑन द मून.'