मुख्यमंत्री आवास के बाहर अफरातफरी, युवक ने किया प्रदर्शन, भाजपा नेता पर आरोप लगाते हुए पुतला फूंकने पहुंचा
पटना के मुख्यमंत्री आवास के बाहर सोमवार को एक युवक ने भाजपा नेता पर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. युवक का आरोप है कि भाजपा नेता की गाड़ी से उसकी मां को कुचला गया, लेकिन पुलिस अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. युवक मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने के इरादे से पहुंचा था, लेकिन वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत पुतला छीनकर स्थिति संभाली और उसे सचिवालय थाना ले गए. युवक की इस कार्रवाई से कुछ देर के लिए आवास के बाहर अफरा-तफरी मच गई. भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में युवक ने अपनी बात रखी, और पुलिस से मामले पर उचित कार्रवाई की मांग की.