रामनवमी के लिए जागरूकता प्रसार रथ पटना के महावीर मंदिर से रवाना, घूम-घूम कर लोगों को करेगा आमंत्रित
Patna Mahavir Temple: रामनवमी को लेकर पटना के महावीर मंदिर से जागरूकता प्रसार रथ रवाना किया गया. इस दौरान मंत्री नितिन नवीन, सांसद रविशंकर प्रसाद और श्री श्री राम नवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के सदस्य मौजूद रहे. इस दौरान मंत्री नितिन नवीन ने लोगों से रामनवमी पर डाकबंगला चौराहे पर आने की अपील की. मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि रथ पूरे पटना में घूमेगा और लोगों को निमंत्रण देगा. वीडियो देखें