Chhapra News: वकील पिता-पुत्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी, 4 लोग नामजद, 2 गिरफ्तार
Chhapra Lawyer double murder News:छपरा में बुधवार के सुबह वकील पितपुत्र की गोली मारकर हत्या कर दिया है. डबल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. हत्या के स्पष्ट कारणों का जानकारी नही हो सका है. मृतकों की पहचान मुफ्फसिल थानां क्षेत्र के मेथावलिया गांव निवासी राम आयोध्या राय (55वर्ष) पिता रघुनाथ राय और सुनील कुमार राय पिता राम अयोध्या राय के रूप में हुई है. पिता पुत्र वकालत के लिए कचहरी जा रहे थे. तभी पूर्व से घात लगाए अपराधियो ने घटना को अंजाम दिया है. एक साथ पिता पुत्र के हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. फ़िलहाल पुलिस हत्या के मामले पर गंभीरता से जांच कर रही है. हत्या के बात आक्रोशित वकीलों ने कोर्ट के कार्य का बहिष्कार कर दिया. जिसके कारण कोर्ट में आए लोगों को वापस लौटना पड़ रहा है. घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसडीपीओ राजकिशोर सिंह ने बताया कि मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है.