Viral Video: ट्रेन नीचे से गुजरती रही, मजदूर ऊपर तार पर लटक कर करते रहे काम
हादसे को दावत देती यह तस्वीर सुपौल जिले के छातापुर हॉल्ट के पास की है. जहां नीचे ट्रैक पर ट्रेन गुजरती रहती है और ऊपर तार पर लटक कर मजदूर काम करते रहते हैं. जबकि यहां छोटी सी चूक से हादसा हो सकता है. इसके बावजूद इस दिशा में कोई उचित पहल नहीं की जा रही है. बताया जा रहा है कि इन दिनों छातापुर हॉल्ट के पास इलेक्ट्रिक रेलवे इंजन के विद्युतीकरण कार्य में मजदूर लगे हुए हैं. रिपोर्ट देखें