पटना में मतगणना की सारी तैयारियां पूरी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने किया निरीक्षण
मतगणना को लेकर पटना में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. ए एन कॉलेज मतगणना केंद्र पर पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र की गणना होनी है. मतगणना केंद्र का मुआयना करने के बाद ए एन कॉलेज मतगणना केंद्र पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे स्ट्रांग रूम खोला जाएगा. आठ बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती होगी और साढ़े आठ बजे से ईवीएम की गणना शुरू की जाएगी. एच आर श्रीनिवास से मतगणना को लेकर खास बातचीत की जी मीडिया संवाददाता रजनीश ने.