सीएम नीतीश कुमार अचानक पहुंचे अनंत सिंह के गांव, चर्चाएं शुरू
मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह के पैतृक आवास नदवा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनसे मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री का काफिला नदवा से रवाना हुआ, जिसमें अनंत सिंह का काफिला भी साथ में निकला. यह मुलाकात राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि अनंत सिंह लंबे समय से राजनीति में सक्रिय रहे हैं. हालांकि, इस मुलाकात का उद्देश्य स्पष्ट नहीं किया गया है, लेकिन इसे लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं.