VIRAL VIDEO: नेवला और बच्चे की अनोखी दोस्ती, गाँव में बना आकर्षण का केंद्र
बारसोई प्रखंड के भवानीपुर पंचायत अंतर्गत पुड़िया गांव के मल्हा टोला में एक नेवला और बच्चे के बीच की दोस्ती चर्चा का विषय बन गई है. नेवला बच्चे अरोज के साथ खेलता, खाता और सोता है. इसे देखने के लिए आसपास के लोग भी आने लगे हैं. अरोज के एक इशारे पर नेवला इधर-उधर दौड़ता है, जिससे यह दोस्ती और भी खास बन जाती है. अनुज महाल्दार ने बताया कि उन्होंने 50 रुपये देकर नेवले के बच्चे को एक व्यक्ति से खरीदा था. नेवले का बच्चा तब ठीक से चल भी नहीं पा रहा था. अब, घर के सदस्य नेवले को परिवार के सदस्य की तरह पाल रहे हैं. अगर नेवला कुछ देर के लिए भी आंखों से ओझल हो जाता है, तो सभी उसे खोजने लगते हैं. यह अनोखी दोस्ती अब पूरे गाँव में आकर्षण का केंद्र बन गई है.