भोजपुर में छठ पर्व पर नदी में नहाने गए दो बच्चों की दर्दनाक मौत, एक की खोज जारी
भोजपुर जिले के चौरी थाना क्षेत्र के अंधारी गांव में सोन नदी में नहाने गए पांच बच्चों में से दो की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक बच्चे की खोजबीन जारी है. गुरुवार सुबह करीब ग्यारह बजे संतोष सोनी के परिवार और रिश्तेदारों के बच्चे छठ पर्व के अवसर पर नदी में नहाने गए थे. नहाने के दौरान 10 वर्षीय गोलू कुमार के डूबने से अन्य बच्चों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन हादसे में 13 वर्षीय प्रिया कुमारी और 9 वर्षीय छाया कुमारी की मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से गुड़िया और तनु को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. प्रशासन ने घटना स्थल पर राहत दल भेजकर गोलू की तलाश जारी रखी है.