VIDEO: Chirag Paswan ने अपने आवास पर परिवार के साथ मनाया जश्न, कार्यकर्ताओं को दी बधाई
लोजपा रामविलास ने लोकसभा चुनाव 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस चुनाव में लोजपा(आर) के 5 में से 5 उम्मीदवार जीत के करीब हैं. इस जीत से लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष काफी खुश हैं. उन्होंने जीत को लेकर अपने आवास पर पूरे परिवार के साथ जश्न मनाया. साथ ही कार्यकर्ताओं और जनता को बधाई दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये प्रधानमंत्री के नेतृत्व पर लोगो का विश्वास है. जहां एक ओर विपक्ष कहता था कि हमारा खाता नहीं खुलेगा लेकिन हमारा स्ट्राइक रेट 100 प्रतिशत है. बिहारियो ने पूरी तरीके से हम पर विश्वास किया है. हमारे ऐसे नए पार्टी जिसका सिंबल नया है और उसका प्रदर्शन इतना अच्छा रहा है. इसके लिए एनडीए गठबंधन के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं.