`बिहार की राजनीति में होगा बड़ा बदलाव`, Chirag Paswan का दावा
LJP (R) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का बयान आया है. दिल्ली से पटना पहुंचे चिराग पासवान ने एयरपोर्ट पर बयान दिया और कहा बिहार की राजनीति स्थिति पर हमारी पार्टी की नजर है. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मौजूदा परिस्थितियों पर चर्चा भी हुई है. चिराग ने कहा जो भी होगा प्रदेश हित में होगा, बहुत पहले ही मैंने कहा था खरमास के समाप्ति के बाद तो बिहार की राजनीति में कई फेर बदल होंगे. आने वाले कुछ घंटे काफी महत्वपूर्ण है, आज कल और परसो का दिन महत्वपूर्ण है. चिराग ने कहा अपने पार्टी के नेताओ से में बात करूंगा. सब परिस्थिति पर हमारी नजर है. जैसे सामने से फैसले आयेंगे उसके आधार पर फैसला लिया जाएगा.