धनबाद के सरायढेला में CISF जवान ने अपने घर में कर ली आत्महत्या
कोयला नगर में कार्यरत सीआईएसएफ जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना सरायढेला थाना क्षेत्र की है. मृतक सिपाही डीके सरकार अपने परिवार के साथ धनबाद के कृष्णानगर के नूतनडीह में किराए के मकान में रहते थे. पिछले कुछ दिनों से मानसिक अवसाद से जूझ रहे थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद सीआईएसएफ के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और जांच कर रही है.