सीएम चंपई सोरेन को राष्ट्रपति से नहीं मिला समय, CAA पर बोले-`चुनाव को देखते हुए लागू किया गया`
झामुमो पार्टी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा था. इसमें गठबंधन के विधायक और सांसद शामिल थे. पार्टी की ओर से यह पत्र 4 मार्च को लिखा गया था. जिसके बाद राष्ट्रपति भवन से जवाब मिला कि समय की कमी के कारण राष्ट्रपति से मुलाकात नहीं हो सकती. इस पर सीएम चंपई सोरेन ने अपनी बात रखी. सीएए अधिसूचना के मुद्दे पर झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि यह बहुत पुराना कानून है जिसे चुनाव को देखते हुए लागू किया गया है. सरकार ने कोई काम नहीं किया इसलिए ये (सीएए) लाया गया.