CM Hemant Soren Latest News: सीएम आवास पहुंचे हेमंत सोरेन, कुछ देर बाद विधायकों के साथ करेंगे बैठक
CMHemant soren Latest News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के रांची पहुंचने की खबर आ रही है. करीब 40 घंटे बाद हेमंत सोरेन हाई सीएम हाउस पहुंचे हैं. प्रवर्तन निदेशालय लगातार सीएम सोरेन की तलाश कर रहा था. ईडी ने उन्हें कई बार समन भेजा था और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनसे पूछताछ करना चाहती है। मनी लॉन्ड्रिंग का मामला कथित भूमि धोखाधड़ी मामले से संबंधित है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि जांच एजेंसी हेमंत सोरेन को शायद गिरफ्तार कर लिया जायेगा. ऐसे में जेएमएम के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन ने अपने सभी विधायकों को रांची बुलाया है.