CM Hemant Soren के बेटे नितिन सोरेन ने क्रिसमस गैदरिंग में अपने स्कूल बैंड के साथ किया परफॉर्म, देखें VIDEO
रांची के पुरुलिया रोड स्थित कोयला मैदान में इस क्रिसमस पर एक खास गैदरिंग का आयोजन किया गया. इस आयोजन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन भी शामिल हुए. इस मौके पर मुख्यमंत्री के बेटे नितिन सोरेन ने अपनी पहली सार्वजनिक परफॉर्मेंस दी. नितिन, जिन्हें मम्मी-पापा प्यार से ‘हंक’ कहते हैं, ने अपने स्कूल बैंड के साथ मंच पर परफॉर्म किया. यह परफॉर्मेंस खास था क्योंकि यह नितिन का पहला अनुभव था, जब उन्होंने बड़े दर्शकों के सामने प्रस्तुति दी. परफॉर्मेंस के दौरान नितिन सोरेन ने जी मीडिया से बातचीत करते हुए इस अनुभव को विशेष और यादगार बताया.