CM Hemant Soren ने विंध्याचल धाम में किए माता विंध्यवासिनी के दर्शन, कहा- `संघर्ष जारी रहेगा`
मीरजापुर: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विंध्याचल धाम पहुंचकर पत्नी कल्पना सोरेन के साथ माता विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. उन्होंने कहा कि वह माँ से आशीर्वाद मांगने आए हैं ताकि सरकार के साथ आगे बढ़ सकें. छह महीने जेल में बिताने के बाद उन्होंने अनुभव साझा करते हुए कहा कि माँ की कृपा से उन्हें ताकत मिलती है. सोरेन ने संकल्प लिया कि वह देश की जरूरतमंद जनता के लिए समर्पित रहेंगे. उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद उनकी बड़ी ताकत है. पूजा के बाद वह वाराणसी के लिए रवाना हो गए.