CM Nitish और मंत्री Prem Kumar ने वृक्षों को बांधी राखी, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
रक्षाबंधन के मौके पर बिहार में वृक्ष सुरक्षा दिवस मनाया गया, जिसमें राजधानी पटना के इको पार्क में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री, संसदीय कार्य मंत्री, और पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार भी शामिल हुए. उन्होंने वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश दिया. इस अवसर पर जी मीडिया के संवाददाता रजनीश ने मंत्री डॉ. प्रेम कुमार से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण और वृक्षों की सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं और उनकी सुरक्षा करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. इस प्रकार के आयोजन से समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी.