लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर सीएम नीतीश ने किया माल्यार्पण, पटना में राजकीय समारोह में कई गणमान्य लोग हुए शामिल
पटना के गांधी मैदान स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा स्थल पर उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. समारोह में बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, मंत्री अशोक चौधरी, और अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए. इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने कहा कि जयप्रकाश नारायण का योगदान आज भी युवाओं को प्रेरित करता है. समारोह में उपस्थित सभी नेताओं ने उनके आदर्शों और विचारों पर चलने की बात कही.