CM Nitish ने फिर दोहराया इधर-उधर ना जाने की बात, 405 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास
CM Nitish in Katihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कटिहार के बरारी पहुंचे, जहां उन्होंने 405 करोड़ की 183 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इन योजनाओं में सर्किट हाउस, महिला आईटीआई में सेंटर ऑफ एक्सेलेंस, पंचायत सरकार भवन, थानों के नवनिर्मित भवन, और सड़कों का विकास शामिल है. मुख्यमंत्री ने गंगा-कोसी के कटाव से विस्थापित गरीब परिवारों को आवासीय भूमि के बंदोबस्ती पर्चे वितरित किए. उन्होंने आरजेडी के साथ जुड़ने को अपनी गलती मानते हुए दोहराया कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं करेंगे. जिले में इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की थीं, खासतौर पर दुर्गापूजा से ही इन व्यवस्थाओं पर काम शुरू हो गया था.