CM Nitish ने बख्तियारपुर में निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, गंगा चैनल और अन्य परियोजनाओं पर दिए आवश्यक निर्देश
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सुबह 11:00 बजे बख्तियारपुर में विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. सबसे पहले वे घनसूरपुर में गंगा चैनल के निरीक्षण के लिए पहुंचे, जहां जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी और राज्यसभा सांसद संजय झा भी मौजूद थे. पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने गंगा चैनल के मैप का अध्ययन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके बाद वे बख्तियारपुर के सीढ़ी घाट पहुंचे, जहां वे गंगा नदी को बख्तियारपुर शहर तक लाने के अपने ड्रीम प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, गणेश माध्यमिक स्कूल और अन्य निर्माणाधीन स्थलों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और निर्माण में देरी पर नाराजगी भी जताई.