सीएम नीतीश कुमार और जेपी नड्डा ने छठव्रतियों का किया अभिवादन, स्टीमर पर सवार होकर घाटों किया निरीक्षण
बिहार: छठ पर्व के अवसर पर गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नासरीगंज के जहाज घाट पहुंचे. स्टीमर पर सवार होकर दोनों नेताओं ने गंगा किनारे बनाए गए छठ घाटों पर जाकर छठव्रतियों का अभिवादन किया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय सिंह, सम्राट चौधरी और कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री और जेपी नड्डा ने छठ पूजा के छठव्रतियों को पर्व की बधाई दी. उन्होंने घाटों की सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया और इसे सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए. इस दौरान, प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.