CM Nitish Kumar मोतिहारी में 48 योजनाओं का करेंगे उद्घाटन, देंगे लगभग 213 करोड़ रुपये की सौगात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रगति यात्रा के तहत मोतिहारी पहुंचे और यहां 48 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में 28 नई परियोजनाओं का शिलान्यास और पूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन शामिल है. कार्यक्रम के तहत 213.60 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात जिलेवासियों को दी जाएगी. मुख्यमंत्री आज 11 बजे मोतिहारी पहुंचे और केसरिया से सुगौली तक विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे राधाकृष्णन भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन पर मोतिहारी में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.