दरभंगा का हराही पोखर सुधरेगा, सीएम नीतीश कुमार करेंगे निरीक्षण
दरभंगा शहर के बीचों-बीच स्थित हराही पोखर की स्थिति अब बदलने वाली है. आगामी 11 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तहत इस पोखर का निरीक्षण करेंगे. इस दौरे के मद्देनजर पोखर के सौंदर्यीकरण का काम शुरू किया जाएगा. वर्तमान में, पोखर की स्थिति अत्यधिक खराब है, गंदगी और दुर्गंध के कारण आसपास के लोग परेशान हैं. स्थानीय पार्षद मुकेश महासेठ ने बताया कि जल जीवन हरियाली योजना के तहत इस पोखर का कायाकल्प होगा, जिसके लिए दो करोड़ 63 लाख रुपये दिए गए हैं. नगर निगम आयुक्त राकेश गुप्ता ने कहा कि पिछले दो महीने से पोखर की सफाई चल रही है, और मुख्यमंत्री के दौरे से पहले इसे पूरी तरह से साफ किया जाएगा.