पटना में धूमधाम से मनी चित्रगुप्त पूजा, सीएम नीतीश ने पटना सिटी मंदिर में की पूजा अर्चना
पटना सिटी: राजधानी पटना में चित्रगुप्त पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया, जहां पटना सिटी स्थित चित्रगुप्त मंदिर में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. इस खास मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. उनके साथ मुख्य सचिव दीपक कुमार और डीजीपी आलोक राज भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने पूजा स्थल पर पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा का भी अभिवादन किया. चित्रगुप्त पूजा का महत्व कायस्थ समाज के लिए खास है, और इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन से श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया.