CM Nitish ने की Pragati Yatra की शुरुआत, करोड़ों की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को वाल्मीकिनगर के घोठवा टोला से अपनी प्रगति यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. सीएम ने 139.4 करोड़ की बिजली सब-ग्रिड योजना की घोषणा की, जिससे नेपाल के तराई क्षेत्र में रोशनी आएगी. आदिवासी महिलाओं ने फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया. सीएम ने जीविका समूह और हस्तकरघा उद्योग के स्टॉल का निरीक्षण किया और ग्रामीणों के काम की सराहना की. इसके बाद उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती महिला की गोद भराई रस्म में हिस्सा लिया. साथ ही, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और थरूहट पार्क का भी दौरा किया. इस अवसर पर जेडीयू सांसद सुनील कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री की यात्रा से क्षेत्र के लिए बड़ी सौगातें मिल रही हैं और जल्द ही वाल्मीकिनगर को राजस्व जिला बनाया जाएगा.