MLC सर्टिफिकेट लेने विधानसभा पहुंचे सीएम नीतीश, सीट शेयरिंग और कैबिनेट विस्तार को लेकर दी जानकारी
एमएलसी चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद सीएम नीतीश सर्टिफिकेट लेने विधानसभा पहुंचे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी उम्मीदवार भी विधानसभा पहुंच गए हैं. महागठबंधन के सभी एमएलसी प्रत्याशी भी विधानसभा पहुंचे. सीट शेयरिंग पर नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सबकुछ साफ हो जाएगा.