सीएम नीतीश ने ली मंत्री लेशी सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी, मंत्री अशोक चौधरी भी रहे मौजूद
CM Nitish reached Minister Leshi Singh home: पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंत्री लेशी सिंह के स्वास्थ्य का हालचाल जानने उनके आवास पर पहुंचे. उनके साथ मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद रहे. हाल ही में पूर्णिया में एक स्कूल के निरीक्षण के दौरान मंत्री लेशी सिंह गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गई थीं, जिसमें उनके पैर और हाथ में फ्रैक्चर हो गया था. पटना के मेदांता अस्पताल में उपचार के बाद, उन्हें कल ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है और अब वह अपने आवास पर हैं.