Karpoori Jayanti पर CM Nitish का भाषण, परिवारवाद से लेकर शराबबंदी जैसे मुद्दों पर की बात
Karpoori Jayanti: कर्पूरी जयंती के मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने मंच से संबोधित किया. सीएम नीतीश कुमार ने परिवारवाद और विभिन्न जन मुद्दों पर बात की. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह खुशी की बात है. लाखों लोग यहां हैं. यहां कम से कम 2 लाख लोग हैं. कर्पूरी जी चले गये तो हमने रामनाथ जी को आगे कर दिया. लेकिन बहुत से लोग अपने परिवार का विस्तार करते रहते हैं. कर्पूरी जी ने कभी परिवार को आगे नहीं बढ़ाया और हमने भी परिवार को कभी आगे नहीं बढ़ाया. जानिए और क्या कहा सीएम नीतीश कुमार ने.