हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर कम्युनिस्ट नेता वृंदा करात ने केंद्र पर साधा निशाना, देखें वीडियो
कम्युनिस्ट नेता वृंदा करात ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को अवैध बताया है. उन्होंने बीजेपी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ईडी को विपक्ष के खिलाफ हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रही है. आम तौर पर कानून में पहले व्यक्ति को दोषी साबित करना होता है लेकिन यहां व्यक्ति को अचानक ही दोषी घोषित कर दिया जाता है. बाद में आरोप पत्र को साबित करने की साजिश होती है. हम इसे चुनौती देंगे और इसके लिए सभी एकजुट हो रहे हैं.