`विश्व के सनातनियों को बधाई...`, राम मंदिर `प्राण प्रतिष्ठा` समारोह पर बोलीं Sadhvi Ritambhara
Sadhvi Ritambhara On Ram Mandir: राम मंदिर आंदोलन के दौरान सबसे आगे रहीं संतों में से एक साध्वी ऋतंभरा ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए सभी सनातनियों को बधाई दी और कहा कि यह सभी के लिए गर्व की बात है. 500 साल के संघर्ष के बाद हमारे रामलला मंदिर में विराजमान होंगे. साध्वी ऋतंभरा ने और क्या कहा, जानने के लिए देखें वीडियो