Bihar Lok Sabha Elections: कांग्रेस के मुंगेर लोकसभा प्रभारी अश्विनी कुमार ने मुंगेर सीट पर ठोका दावा
कांग्रेस पार्टी ने भी आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर मुंगेर लोकसभा प्रभारी अश्विनी कुमार लखीसराय पहुंचे. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद चितरंजन रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गयी. बैठक के बाद ज़ी मीडिया से बात करते हुए मुंगेर लोकसभा प्रभारी अश्विनी कुमार ने दावा किया कि बिहार में जल्द ही भारत गठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा हो जाएगा. साथ ही आचार संहिता लागू होते ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी. अश्विनी कुमार ने मुंगेर लोकसभा चुनाव पर दावा ठोक दिया है. उन्होंने कहा कि मुंगेर लोकसभा कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है. इसलिए कांग्रेस प्रबल दावेदार है.