`पूरा बिहार ललन सिंह का पकवान खाएगा`, कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने ललन सिंह पर साधा निशाना
पटना: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि "पूरा बिहार ललन सिंह का पकवान खाएगा." यह टिप्पणी उस समय आई जब ललन सिंह ने तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया दी थी. आरक्षण पर पूछे गए सवाल को टालते हुए, अखिलेश सिंह ने राजधानी पटना में जलजमाव की समस्या पर ध्यान दिलाया. उन्होंने कहा कि "पूरी राजधानी बारिश के पानी में डूबी हुई है, यहां तक कि मेरे आवास पाटलिपुत्रा में भी पानी भरा है." इससे साफ जाहिर होता है कि बिहार में राजनीतिक बयानबाजियों के बीच पटना में जलजमाव जैसी समस्याओं पर भी गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है.