हनुमान जी को मुसलमान बताने पर बेगूसराय के सरकारी स्कूल में विवाद, छात्रों और ग्रामीणों में आक्रोश
बेगूसराय जिले के बछवारा प्रखंड के कद्राबाद हरिपुर के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक जियाउद्दीन द्वारा हनुमान जी को मुसलमान बताने पर विवाद खड़ा हो गया है. नवरात्र के मौके पर शिक्षक ने बच्चों को पढ़ाया कि हनुमान जी मुसलमान थे और भगवान राम ने उन्हें नमाज पढ़ने की शिक्षा दी थी. इस विवादास्पद बयान से छात्रों और अभिभावकों में भारी आक्रोश फैल गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने विद्यालय में हंगामा किया. शिक्षक ने बाद में अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी, लेकिन बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है. प्रधानाचार्य ने भी शिक्षक की माफी की पुष्टि की है.