Vijay Mandal के बयान पर विवाद शुरू, BJP-JDU ने कहा कि राजद के लोग बौखला गए हैं
राजद विधायक विजय मंडल के बयान की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक अधिकारी विधायकों को फोन कर रहे हैं की फ्लोर टेस्ट के लिए नीतीश कुमार को समर्थन दें. इसको लेकर कांग्रेस ने भी विजय मंडल के बयान का समर्थन किया और कहा कि नीतीश कुमार बहुत कमजोर हो गए हैं और उन्हें अपने विधायक की चिंता है, इसलिए लगातार ऐसी कोशिशें की जा रही हैं. लेकिन महागठबंधन का एक भी विधायक टूटने वाला नहीं है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने ऐसे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि हार की हताशा के कारण वे निरर्थक बयान दे रहे हैं.