सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों की 7 अगस्त को होने वाली काउंसिलिंग स्थगित, सिपाही भर्ती परीक्षा बना कारण
पटना: सक्षमता परीक्षा पास शिक्षक अभ्यर्थियों की 7 अगस्त को होने वाली काउंसिलिंग स्थगित कर दी गई है. नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी. इस दिन सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित होने के कारण काउंसिलिंग को स्थगित किया गया है. बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 7 अगस्त से 28 अगस्त के बीच आयोजित होगी. परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी. 17 लाख 81 हजार 720 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है. परीक्षा राज्य के सभी 38 जिलों में 545 सेंटर्स पर होगी. सिपाही भर्ती परीक्षा 1 अक्टूबर 2023 को आयोजित हुई थी, लेकिन पेपर लीक होने के कारण इसे रद्द कर दिया गया था. अब यह परीक्षा दुबारा आयोजित की जा रही है. शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर 7 अगस्त की सक्षमता परीक्षा स्थगित करने की जानकारी दी है.