Darbhanga News: 2 लाख का इनामी अपराधी गिरफ्तार, बहेड़ी थाना क्षेत्र का चर्चित तिहरा हत्याकांड मामला
2 लाख रुपये के इनामी अपराधी को झारखंड के रांची से गिरफ्तार कर दरभंगा लाया गया है. आरोपी बहेड़ी थाने के चर्चित तिहरे हत्याकांड और जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में डेढ़ दर्जन से अधिक संगीन मामलों के नामजद अभियुक्त अंगद सिंह को जगन्नाथपुर पुलिस ने लटमा हेसाद डॉन बॉस्को स्कूल के पास से गिरफ्तार किया है. जिले में गठित एसआईटी की टीम द्वारा पड़ोसी राज्य झारखंड के रांची में थाना क्षेत्र के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ बिहार पुलिस मुख्यालय, पटना द्वारा 2 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.