Patna: बिहार में अपराधियों का तांडव, सिगरेट न देने पर दुकानदार और उसके भाई को मारी गोली
पटना: बिहार में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि उन्हें ना ही पुलिस का डर है ना ही कानून का. फतुहा थाना क्षेत्र के मकसूदपुर में रविवार रात अपराधियों ने रमन दास और उसके भाई रुदल दास को गोली मार दी. रमन दास की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रुदल दास का इलाज नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. रमन दास अपने घर के पास किराना दुकान चलाते थे. रविवार रात जब दुकान बंद कर चुके थे, तभी एक बाइक पर सवार तीन लोग आए और सिगरेट मांगने लगे. रमन ने दुकान बंद होने का हवाला दिया, जिस पर अपराधियों ने रमन के सीने में गोली मार दी और उसके भाई को भी घायल कर दिया. डीएसपी फतुहा ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी है. ग्रामीण एसपी रौशन कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.