रांची में CTET परीक्षा, पहली पाली में परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
आज रांची में सीटेट की परीक्षा ली जा रही है. इस परीक्षा के लिए शहर में कई परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं और जिला प्रशासन ने कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए पूरी व्यवस्था की है. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है, जिसमें पहली पाली में पहले से ही अभ्यर्थी प्रवेश कर चुके हैं. दूसरी पाली के लिए 12:00 बजे प्रवेश द्वार खोले जाएंगे. परीक्षा केंद्र पर आए अभ्यर्थियों के परिजनों ने बताया कि परीक्षा की सुरक्षा और व्यवस्था में विशेष सावधानी बरती गई है.