बिहार के साइबर एक्सपर्ट मयंक और नेहाल ने Google और Phonepe में ढूंढी खामियां, Cyber Security में मची हलचल
पटना: बिहार के सायबर एक्सपर्ट्स मयंक और नेहाल ने गूगल और फोन पे जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों की सुरक्षा खामियों का पता लगाकर उन्हें सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. मयंक ने गूगल के डेटा में खामियों को उजागर किया, जिसके बाद गूगल ने सुधार किया. इसके अलावा, मयंक ने बिहार सरकार की ई-शिक्षा कोष वेबसाइट को बिना पासवर्ड के लॉग इन कर लिया, जिससे सुरक्षा खामियों का पता चला. नेहाल ने बताया कि उन्होंने हाल ही में साइबर क्राइम से जुड़े 8-10 मामलों को सुलझाया है और 60 से अधिक युवाओं को चिन्हित किया है, जो साइबर अपराध में सक्रिय हैं. इन दोनों एक्सपर्ट्स ने बिहार की सरकारी वेबसाइट्स की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं, जिससे साइबर सुरक्षा के स्तर को सुधारने की आवश्यकता स्पष्ट हुई है.