Chirag Paswan के आवास पर दही चूड़ा भोज का आयोजन, सीट बंटवारे को लेकर दिया ये बयान
चिराग पासवान ने आज अपने आवास पर दही चूड़ा भोज का आयोजन किया था. चिराग पासवान ने कहा कि ये परंपरा रही है, ये परंपरा हमारे पिता जी की ओर से चली आ रही है. हर साल खरमास में दही चूड़ा का आयोजन किया जाता है. संस्कृति के बहाने ही हर किसी का राजनीतिक लोगों से मिलना-जुलना होता है. हम साथ बैठते हैं और कई चीजों पर चर्चा करते हैं. हम इसे राजनीतिक भोज नहीं कहते बल्कि ये परंपरा सदियों से चली आ रही है. अब शुभ दिन शुरू हो रहे हैं और ये साल भारतीय राजनीति के लिए अहम है. मुझे उम्मीद है कि यह साल देश और राज्य के लिए अच्छा होगा. उन्होंने एनडीए सीट शेयरिंग को लेकर क्या कहा, जानने के लिए वीडियो देखें.